औरंगाबाद ग्रामीण.
गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के फेसर थाना क्षेत्र के फेसर रेलवे स्टेशन के समीप गमहारी गांव स्थित रेलवे लाइन से एक युवक का शव फेसर थाने की पुलिस ने बरामद किया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटीहै. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह कुछ ग्रामीण रेलवे लाइन की तरफ टहलने निकले थे, तो देखा कि रेलवे लाइन के समीप एक शव पड़ा है. नजदीक जाकर देखा तो ट्रेन से कटा हुआ पाया. स्थानीय लोगों की शोरगुल की आवाज सुनकर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. कुछ लोगों ने घटना की सूचना फेसर थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गयी. वैसे कुछ लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि शव की सूचना किसी ट्रेन के ड्राइवर द्वारा स्टेशन मास्टर को दी गयी. इसके बाद रेलवे विभाग ने फेसर थाने की पुलिस से संपर्क किया. फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि गमहारी गांव स्थित रेलवे लाइन से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. शिनाख्त के लिए जिले के सभी थानों को सूचना दी गयी है. मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बतायी जा रही है. शव देखने से वह आसपास का ही लगता है. उसके पास से एक नीला गमछा बरामद किया गया है. कोई ट्रेन का यात्री नहीं है. वैसे शव का पोस्टमार्टम कराकर पहचान के लिए 72 घंटे तक पुलिस अभिरक्षा में रखा जायेगा. इसके बाद सरकारी प्रावधान के तहत अंतिम संस्कार करा दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है