12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : बिहार की सब्जियों को मिला वैश्विक बाजार : सहकारिता मंत्री

Aurangabad News:सहकारिता में सहकार अभियान कार्यशाला में शामिल हुए जिले के पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष

औरंगाबाद शहर. शहर के सम्राट अशोक भवन में सेंट्रल अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में सहकारिता में सहकार अभियान के तहत सोमवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार थे. उन्होंने दीप जलाकर कार्यकम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की. सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों व उत्पादकों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. उनकी बेहतरी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. अब बिहार की सब्जियों को वैश्विक बाजार भी मिला है. एक सप्ताह पहले ही पहली बार बिहार की सब्जियां दुबई भेजी गयी है. परवल, करैला, बैंगन सहित 10 प्रकार की सब्जियां वहां भेजी गयी है. बिहार की सब्जियों की मांग देश के साथ विदेशों में भी हो रही है. अब बिहार की सब्जियों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है. पांच टन की पुन: मांग की गयी है. नेपाल से 10 टन सब्जी की मांग आयी है. सिंगापुर से भी बात चल रही है. यह बिहार सरकार की बेहतर पहल है. किसानों को उत्पादों की कीमत अच्छी मिले, इसके लिए काम किया जा रहा है. बुनकर, मधुमक्खी, मत्स्य पालकों के लिए बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सहकारिता क्षेत्र में बेहतर भविष्य होने के संकल्प के साथ काम किया है. मंत्री ने कहा कि अन्न भंडारण योजना के तहत पांच हजार टन और एक हजार टन की क्षमता वाले गोदाम के निर्माण के लिए स्थलों का चयन किया गया है. पैक्सों में 500 टन का गोदाम बनाया जा रहा है. बिहार सरकार द्वारा कृषि रोड मैप बनाकर किसानों के हित में काम किया जा रहा है. अनाज के भंडारण के लिए 72 लाख की लागत से एक हजार, 36 लाख की लागत से 500 टन व 18 लाख से 200 टन के गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है. कार्यक्रम में मगध प्रमंडल के संयुक्त निबंधक विजय कुमार सिंह, दुग्ध उत्पाद सहकारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, नाबार्ड के डीडीएम, को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, को-ऑपरेटिव उपाध्यक्ष श्रीराम शर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ-साथ पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन छोटू चौधरी ने किया.

भेजफेड के तहत 500 प्रखंडों में समिति का गठन

सहकारिता मंत्री ने कहा कि बिहार स्टेट वेजिटेबल प्रोसेसिंग एंड मार्केटिंग कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (भेजफेड) के तहत 534 में से 500 प्रखंडों में सब्जी सहकारी समिति का गठन किया गया है. वहीं चार संघ बनाये गये हैं, जिसमें पटना हरित सब्जी संघ, मगध सब्जी संघ गया, मिथिला व तिरहुत संघ शामिल है. उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के अभाव में सब्जी उत्पादकों को नुकसान होता था. आधारभूत संरचना के लिए सभी प्रखंडों में चरणबद्ध तरीके से 10 व 20 टन क्षमता वाले गोदाम बनाने की तैयारी है. अगले चरण में इसमें और वृद्धि की जायेगी.

धान-गेहूं खरीद में हो रहा बेहतर काम

मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में औरंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि धान व गेहूं खरीद में बेहतर काम हो रहा है. पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा न्यूनतम समर्थन दर पर धान व गेहूं की खरीदारी कर रहे हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से धान खरीद में चार लाख 36 हजार किसानों को 48 घंटे के अंदर लगभग 9.5 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया गया. अब पैक्स द्वारा सीएमआर भी गिराया जा रहा है. 15 जून तक गेहूं की खरीदारी की जायेगी. प्रधानमंत्री द्वारा न्यूनतम समर्थन दर में हर साल बढ़ोतरी की जा रही है. किसानों की आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.

शत-प्रतिशत सीएमआर जमा करने वाले पैक्स हुए सम्मानित

कार्यशाला में शत-प्रतिशत सीएमआर जमा करने वाले पैक्स अध्यक्षों को सम्मानित किया गया. इसमें दाउदनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रामबचन सिंह, भरौंधा पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, सलैया पैक्स अध्यक्ष पियूष रंजन, दक्षिणी उमगा पैक्स कमलेश कुमार यादव, पवई पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, ओबरा पैक्स अध्यक्ष अपिल कुमार सिंह, तेलहारा पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, कर्मा भगवान पैक्स अध्यक्ष समर प्रताप सिंह, खजुरी पांडु के उदेश सिंह, पड़वां के गुंजन कुमार, मेह पैक्स अध्यक्ष नारायण सिंह, धमनी के उपेंद्र सिंह, ढिहरा के पैक्स अध्यक्ष सौरभ कुमार, हरिहर उरदाना पैक्स अध्यक्ष विमलेश सिंह, नौगढ़ पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, बनिया के कौशल किशोर प्रसाद, गोरडीहा के सुशमा देवी, मनिका के मनोज कुमार, देव व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, बलिया पैक्स अध्यक्ष अपिलदेव पांडेय, उपहारा पैक्स अध्यक्ष रौतम कुमार, बेढ़ना पैक्स अध्यक्ष अनिता देवी तथा ओबरा व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय शामिल हैं. इनसभी को मंत्री द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

माइक्रो एटीएम का मंत्री ने किया वितरण

जानकारी के अनुसार को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा विभिन्न जगहों पर माइक्रो एटीएम खोले जायेंगे. सदर प्रखंड के पड़रावां, रफीगंज के केराप, देव, दाउदनगर के जमुआवां, सिंदुआर, बारुण के पिपरा, नवीनगर के चंद्रगढ़, मदनपुर के महुआंव, गोह के झिकटिया, कुटुंबा के बलिया तथा कुटुंबा के डुमरी में माइक्रो एटीएम वितरण किये जायेंगे. सहकारिता में सहकार अभियान के तहत मंत्री द्वारा चयनित बैंक मित्र व समिति को माइक्रो एटीएम का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel