बारुण. रेलवे विद्युतीकरण परियोजना अंतर्गत सोननगर टीएसएस (पावर सब स्टेशन) से करोड़ों रुपये की सामग्रियों की चोरी होने के मामले में आखिरकार कार्रवाई शुरू हो गई. बारुण थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच तेज कर दी है. ज्ञात हो कि टीएसएस में बड़े ट्रांसफार्मर से सामाग्रियों की चोरी होने की सूचना रेलवे के अधिकारियों तक पहुंची. 16 अगस्त को जांच टीम ने पाया कि सोननगर टीएसएस में लगे एक ट्रांसफार्मर से 25 हजार लीटर तेल और कॉपर बाइंडिंग वायर चोरी हो चुका है. ट्रांसफार्मर के भीतर से टॉर्च और कटर भी मिले थे. चोरी की अनुमानित राशि लगभग तीन करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गयी थी. घटना के बाद परियोजना प्रभारी अभिजीत इंगले प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बारुण थाना और सोननगर जीआरपी थाना के बीच चक्कर काट रहे थे, लेकिन क्षेत्राधिकार विवाद के कारण एफआईआर दर्ज नहीं हो पा रही थी.
खबर छपने के बाद हरकत में आयी पुलिस
23 अगस्त को प्रभात खबर के अंक में ‘थानों की खींचतान में उलझ गया 3.50 करोड़ की चोरी का मामला शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई. खबर में बताया गया कि कैसे दो थानों के बीच सीमा विवाद का मामला उलझ गया और दोनों के खिंचतान में प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हो सकी. इधर संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों ने संज्ञान लिया. अंतत: बारुण पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच की. सैंपल भी इक्ट्ठा किया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना गंभीर है और पुलिस इसकी जांच हर एंगल से कर रही है. एफआइआर दर्ज होते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. अपराधियों की पहचान कर शीघ्र उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.
पीड़ित को मिली राहत
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद परियोजना प्रभारी अभिजीत इंगले ने प्रभात खबर को बताया कि अब न्याय की उम्मीद जगी है. उन्होंने कहा कि अखबार की खबर से उनकी आवाज संबंधित अधिकारियों तक पहुंची और कार्रवाई संभव हो सकी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

