17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News: प्रतिबंधित क्षेत्र में खड़े किये जा रहे ऑटो

Aurangabad News:प्रशासनिक आदेश हवा हवाई, दूसरे दिन से अंबा में दिखने लगा जाम का नजारा

औरंगाबाद/अंबा. प्रखंड मुख्यालय बाजार अंबा में ऑटो चालकों को प्रशासन का तनिक भी भय नहीं है. उनकी मनमानी चरम पर है. प्रतिबंधित क्षेत्र में ऑटो खड़ा कर सड़क पर जाम लगाना चालकों के लिए आम बात हो गयी है. ऐसा नहीं कि सिर्फ सवारी चढ़ाने और उतारने के लिए नवीनगर रोड में सड़क पर ऑटो खड़ा करते है. उनकी हरकत से बाजार के व्यवसायी त्राहिमाम कर रहे हैं. वर्तमान में लगातार सड़क जाम रहने से नवीनगर रोड के व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित हो गया है. प्रायः देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उनके लिए उक्त रोड परमानेंट ऑटो स्टैंड हो गया है. फिलहाल की स्थिति ऐसी है कि दर्जनों की संख्या में ऑटो चालक अपने वाहन मेन रोड पर खड़ा कर रहे हैं. सवारी बस के मालिक व स्टाफ के लिए भी यह परेशानी का सबब बना है. ऐसे में अंबा बाजार को जाम से कैसे निजात मिलेगा. इसके बारे में कुछ भी कहना सहज प्रतीत नहीं हो रहा है. इधर, गुरुवार को प्रशासन ने बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए कानून का डंडा व्यवसायियों पर चलाया था. उक्त दिन अतिक्रमण भी हटाये गये. कितने व्यवसाईयों के छत का छज्जा तोड़ा गया तो किसी के घर की सीढी तोड़ी गई. हालांकि, शुक्रवार से व्यवसायियों ने फिर से दुकान वहीं स्थापित कर ली. प्रशासन भी महज एक दिन बाजार के कुछ भाग पर अपना रौब जमा कर पुनः बाजार को अतिक्रमण कारियों के हवाले छोड़ दिया. अतिक्रमण हटाेय गये भाग पर व्यवसायी फिर से अपनी दुकान सजाने लगे. वहीं सड़क पर छोटी बड़ी वाहनों की पार्किंग होने लगी.

मुख्य चौक से 200 मीटर की दूरी तक वाहन खड़ा करना प्रतिबंधित

अंबा बाजार के मुख्य चौक से 200 मीटर अंदर की परिधि में वाहन खड़ा करना प्रतिबंधित किया गया था. इसके बावजूद वर्जित भूभाग पर चालक वाहन खड़ा कर रहे हैं. इसके साथ हीं टेंपो व ठेला लगाए जाने लगे है.

सड़क पर पड़ा मलवा अब भी जस के तस

अंबा बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकान के आगे बनी सीढ़ियां, चबूतरा एवं अन्य प्रकार के निर्माण को जेसीबी से हटाया गया. मलवा हटाये जाने के बाद इस स्थान पर छोड़ दिया गया. दुकानदार फिर से चबूतरा बनाने में मलवा का प्रयोग कर वहां दुकान स्थापित करने लगे है. अतिक्रमण हटाये जाने के दिन ऐसा लग रहा था कि अब जाम नहीं लगेगा,पर अब फिर से जाम लगने लगा है. स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी से अंबा बाजार से अतिक्रमण पूर्णतया हटाने, अतिक्रमण कार्यों पर जुर्माना लगाए जाने, प्रतिबंधित क्षेत्र में लगाए गए वहां अथवा दुकान के सामग्री को जप्त करने की कार्रवाई करने की मांग की है.इस संबंध में सीओ चंद्र प्रकाश से संपर्क करने पर बताया कि जिन व्यवसाईयों ने पुनः सड़क पर अनाधिकृत रूप से कब्जा जमाने का प्रयास किया है. उन्हे चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

क्या बताते हैं डीटीओ

डीटीओ शैलेश कुमार दास ने बताया कि अंबा की सड़को पर ऑटो खड़ा कर सड़क पर जाम लगाने का मामला संज्ञान में आया है. इसके लिए प्रशासन बिल्कुल सख्त है. पथ परिवहन की टीम को भेजकर नो पार्किंग क्षेत्र चिन्हित कर दिया जायेगा. इसके बाद भी अगर वे नहीं मानते हैं तो ऑटो चालकों के विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel