22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : अनुग्रह स्कूल की छात्राओं ने ली एचपीवी से बचाव का टीका

Aurangabad News:डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने एक सप्ताह पूर्व विद्यालय आकर बच्चियों का एक सेशन कर एचपीवी वायरस के भयावह दुष्परिणामों के बारे में जागरुक किया था

औरंगाबाद नगर. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय की दर्जनों छात्राओं ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय एवं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुपालन के क्रम में स्थानीय सदर अस्पताल में जाकर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस से बचाव के टीके लिये. विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया कि जिले के डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने एक सप्ताह पूर्व विद्यालय आकर बच्चियों का एक सेशन कर एचपीवी वायरस के भयावह दुष्परिणामों के बारे में जागरुक किया था. उन्होंने महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के बढ़ रहे मामलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि आरंभिक उम्र में ही एचपीवी के वैक्सीन को ले लेने से वायरस के संक्रमण का खतरा काफी टल जाता है. वैक्सीन महंगी है लेकिन एक कल्याणकारी राष्ट्र की अवधारणा के तहत सरकार बच्चियों को निःशुल्क टीकाकरण करा रही है. प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने कहा कि आरंभ में बच्चियां टीका लेने से भयभीत हो रही थीं लेकिन डॉक्टर मिथलेश कुमार सिंह एवं उनके सहयोगियों ने इससे जुड़े कई मिथकों को साफ किया. बच्चियों को अपने बेहतर एवं स्वस्थ जीवन के लिए टीके की महत्ता को समझाया जिसका परिणाम अच्छे आये. प्राचार्य ने सदर अस्पताल की पूरी टीम एवं विद्यालय की हेल्थ की नोडल शिक्षिका आभा कुमारी एवं मीना कुमारी के प्रति आभार जताया, जिन्होंने वाहन आदि सहूलियत प्रदान कर टीकाकरण के सरकार के लक्ष्य को ईमानदारी से हासिल करने में प्रशंसनीय भूमिका अदा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel