कुटुंबा. प्रखंड क्षेत्र के सूही गांव निवासी रामस्वरूप साव की छोटी बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी.इसी बीच उसके घर में अचानक आग लग गयी. घटना गुरुवार की रात की है. अगलगी की उक्त घटना में गृहस्वामी के घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. उसके यहां भोजन के लाले पड़ गये. आग कैसे लगी इस संबंध में अब तक किसी को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. गांव के लोग अपने मनमुताबिक तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी होगी. वैसे जहां से आग की लपटे दिखाई दी है उस जगह पर नजदीक में बिजली का तार नहीं है. यह भी बताया जा रहा है कि गांव में बारात आयी थी. बारात की चहल पहल में कहीं पटाखा फोड़ा जा रहा था, तो कहीं सिगरेट पीने वाले सिगरेट को मसल कर फेंक रहे थे. कहीं गांव के युवक गांजा के लिए गुल धराने में मशगूल थे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी दौरान आग लगने की घटना हुई है. वैसे इसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. पीड़ित परिवार के अनुसार सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे. इसी बीच ढलाई युक्त मकान के एक कमरे से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. परिजन आनन-फानन में घर से बाहर भागकर जान बचाये. ग्रामीणों ने आग पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए भरपूर प्रयास किया परंतु आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसे बुझा पाना कठिन बना हुआ था. सबमर्सिबल से जब आग बुझाया नहीं जा सका तो गांव के दुर्गेश यादव ने इसकी सूचना नवीनगर व अंबा की फायर ब्रिगेड टीम को दी. फायर ब्रिगेड की टीम जब तक पहुंची तब तक घर में रखा कपड़ा, नकद 30 हजार रुपये, बिछावन, खटिया, चौकी अनाज, जानवर का चारा समेत घर का सभी सामान जल चुका था. मामले में रामस्वरूप की पत्नी लालती देवी ने कुटुंबा थाना की पुलिस को लिखित आवेदन देकर सहायता दिलाने जाने की मांग की है. पुलिस से बताया कि अगलगी की घटना में तकरीबन दो लाख 85 हजार रुपये की आर्थिक रूप से क्षति हुई है. नवंबर में छोटी बेटी की शादी होनी थी. इसके लिए धीरे-धीरे बर्तन व कपड़ा खरीदकर इक्ट्ठा किया जा रहा था. पीड़िता ने घटना की सूचना सीओ को भी दी है. इस संबंध में सीओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई है. राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच कर क्षति का आकलन कर लिया है. पीड़ित परिवार को राजकीय प्रावधानों के अनुरूप मुआवजा दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है