12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : विश्राम के बाद राहुल व तेजस्वी ने दूसरे दिन अंबा से प्रारंभ किया यात्रा

वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा विधायक राजेश कुमार एक ही वाहन पर दिखे

अंबा. वोटर अधिकार यात्रा के पहले दिन रविवार की रात लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बभंडीह खेल मैदान में प्रवास के बाद दूसरे दिन सोमवार को अंबा से यात्रा की शुरुआत की. प्रवास स्थल बभंडीह खेल मैदान से तकरीबन आठ बजे शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा विधायक राजेश कुमार एक ही वाहन पर दिखे. इस दौरान अलग-अलग सैकड़ो वाहन से महागठबंधन के राष्ट्रीय एवं राजस्तर के नेता के साथ-साथ स्थानीय कार्यकर्ता भी यात्रा में मौजूद रहे. प्रखंड मुख्यालय अंबा में मां सतबहिनी मंदिर एवं अंबा चौक पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने झंडा लेकर यात्रा का स्वागत किया. पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान के नेतृत्व में अंबा चौक पर कार्यकर्ताओं ने झंडा दिखाकर स्वागत किया. इधर, मां सतबहिनी मंदिर के समीप कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय राम, प्रवक्ता रामाकांत पांडेय, मुखिया रविंदर यादव, मंजीत यादव, सरूण पासवान, माले नेता कुशवाहा मंटू कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता स्वागत का नेतृत्व करते दिखे. निरंजनपुर, कझपा, जीवा बिगहा समेत कई गांव के समीप सैकड़ों कार्यकर्ता खड़े रहे.

लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने से मतदाताओं को नहीं होने देंगे वंचित

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रभात खबर से वार्ता में कहा कि लोकतंत्र में एक-एक मत मूल्यवान है. सभी वोटर को अपने मत देने का अधिकार है, और यही लोकतंत्र की खूबसूरती है. वर्तमान की भाजपा सरकार मतदाताओं को वोट देने से वंचित करने का प्रयास कर रही है. हम किसी भी मतदाता को मताधिकार से वंचित नहीं होने देंगे. इसके लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार से वोट चोरी के खिलाफ निर्णायक संग्राम जारी है. इस बार मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने से वंचित करने वाली पार्टी को जनता निश्चित रूप से जवाब देगी. यात्रा के दौरान जन समुदाय का भरपूर समर्थन मिल रहा है. मतदाताओं को वोट देने से वंचित करने का प्रयास करने वाले चेहरा का सुपरा साफ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel