देव. आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर पौराणिक सूर्य नगरी देव में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. सूर्य कुंड में पानी भरने व घाटों की साफ-सफाई तथा पहुंच पथों को बेहतर करने में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर नगर पंचायत व न्यास समिति जुट गई हैं. अब सूर्य कुंड तालाब पर व्रतियों के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम का निर्माण समेत सूर्यकुंड तालाब की बैरिकेडिंग, पर्याप्त पानी व रोशनी आदि का कार्य अंतिम चरण में है. बीडीओ अंकेशा यादव, सीओ दीपक कुमार व नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार, नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ सहित पुलिस की टीम देव मेला क्षेत्र एवं सूर्य कुंड तालाब के चारों ओर निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं. पर्व को लेकर बाजारों में रौनक दिख रही है. नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छठ महापर्व को लेकर काफी उत्साह है.चार दिवसीय छठ महापर्व एक अप्रैल को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ होगा. चार अप्रैल को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती उपवास तोड़ेंगे. इधर, सफाई, पेयजल, नाली गली, प्रकाश, सड़क से लेकर आवासन स्थल को बनाने का कार्य चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि दो दिनों के अंदर सूर्यकुंड तालाब को पूरी तरह व्यवस्थित कर दिया जाएगा, ताकि छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

