औरंगाबाद नगर.
होली के दौरान नगर थाना के समीप महादलित टोली में वाहन से कुचलकर कोमल की हुई मौत मामले में पुलिस की कार्रवाई अब तेज गति से हो रही है. आरोपितों के खिलाफ छापेमारी भी की जा रही है. गुरुवार को इस मामले का मुख्य अभियुक्त रंजय कुमार उर्फ सन्नी ने नगर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस ने उससे काफी देर तक पूछताछ की. इसके बाद आगे की प्रक्रिया में लग गयी. पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने बताया कि पुलिसिया दबिश के बाद घटना में शामिल रंजय कुमार उर्फ सन्नी ने आत्मसमर्पण किया है. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई हो रही है. गौरलब है कि होली के दौरान यानी 14 मार्च को कार की चपेट में आने से कोमल कुमारी नामक किशोरी की मौत हो गयी थी. इस मामले में बस पड़ाव महादलित टोली निवासी विनय पासवान ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें रंजय कुमार उर्फ सन्नी के अलावा मनोज सिंह और विनोद सिंह को आरोपित बनाया था. प्राथमिकी में आरोपितों पर जान से मारने की नीयत से घटना काे अंजाम देने का आरोप लगाया था. यह भी ज्ञात हो कि इस घटना के बाद बवाल का दौर लगातार चला. विपक्षी पार्टी के नेता हावी रहे. यहां तक कि विरोध मार्च भी निकाला गया. यह भी ज्ञात हो कि रंजय की मां गीता देवी ने एसपी को आवेदन देकर कहा था कि गाड़ी रंजय नहीं, बल्कि कोई और चला रहा था. अचानक अनियंत्रित होने की वजह से कोमल गाड़ी की चपेट में आयी. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी. उनके पति मनोज सिंह और जेठ विनोद सिंह उक्त समय अपने गांव भेड़िया में थे. मामला जो हो रंजय को आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस की मुश्किल कम हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है