रफीगंज. शहर के एक निजी अस्पताल में एक वृद्ध व्यक्ति की डॉक्टर की लापरवाही से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान चरकुप्पा गांव निवासी 62 वर्षीय मो शमीम अख्तर के रूप में हुई है. वृद्ध व्यक्ति अपनी आंख की जांच करवाने पहुंचा था. डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन करने की सलाह दी गयी तथा मंगलवार की रात के समय ऑपरेशन करने की बात कही गयी. वृद्ध ने बहू को मोबाइल से सूचना दी कि आज ही ऑपरेशन होगा इसलिए वह आज घर नहीं आयेगा. इसी बीच अस्पताल से फोन आया कि आपके मरीज की हालत सीरियस है. आपलोग मगध मेडिकल कॉलेज में पहुंचे. परिजन एवं गांव के लोग जब वहां पहुंचे तो एक एंबुलेंस में उनका शव पड़ा हुआ था, वहां कोई भी नहीं था. परिजनों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, पैसा एवं मोबाइल सभी चीज गायब था. ग्रामीण मानो खां, सिकंदर खान सहित अन्य ने बताया कि मृतक मस्जिद के इमाम थे. इधर अस्पताल संचालक अस्पताल बंद कर फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

