अंबा. अंबा-औरंगाबाद एनएच 139 पथ स्थित रिसियप थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार की देर रात की है. मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के गौरा मुंशी बिगहा गांव निवासी 32 वर्षीय अजीत कुमार मेहता के रूप में हुई है. घायल युवक 30 वर्षीय गुड्डू मेहता भी उसी गांव का है. वह रिश्ते में मृतक अजीत का चाचा लगता है. दोनों शादी समारोह से शामिल होकर एक ही बाइक पर घर लौट रहे थे. घायल युवक गुड्डू ने बताया कि दोनों सतबहिनी मंदिर गये थे. वहां अंबा के एक मैरिज हॉल में बालूगंज चंदा निवासी उसके ममेरे भाई दिलीप कुमार की शादी थी. शादी में शामिल होकर दोनों बाइक पर घर लौट रहे थे. बाइक अजीत चला रहा था. लौटने के क्रम में जैसे ही बभंडीह गांव के खेल मैदान के समीप पहुंचे कि पीछे से आ रही बोलेरो ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. इस घटना में बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ऑटो से टकरा कर सड़क पर पलट गयी. अजीत बाईं ओर व गुड्डू ने दाईं ओर सड़क पर गिर गये. दोनों उठकर सड़क से बगल हटने का प्रयास ही कर रहे थे कि इतने में पीछे से आ रहे हाइवा ने अजीत को रौंद दिया. चाचा की नजर के सामने भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी. युवक की मौत की सूचना पाकर परिजनों के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. परिजनों ने घायल को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले गये. थोड़ी ही देर में आक्रोशितों ने एनएच-139 पथ पर वाहनों का परिचालन अवरूद्ध कर सड़क को जाम कर दिया. इसी दौरान काफी दूरी तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
यात्रियो को झेलनी पड़ी फजीहत
एनएच 139 पथ जाम होने के बाद तकरीबन चार घंटे तक यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. जिनके घरों में शादी थी, जो बारात लेकर दुल्हन को लाने जा रहे थे. उनके पसीने छूट रहे थे. कैसे वे वहां पहुंचेगे, उनको चिंता सता रही थी. धुआंधार लग्न में अन्य कई लोगों को शादी समारोह में शामिल होने जाना था. सड़क जाम होने के बाद जब यात्री वैकल्पिक पथ को तलाशने लगे तो आक्रोशितों ने उसे भी बंद कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी व अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. उन्होंने मृतक के परिजनों को समझा-बूझाकर शांत कराने का भरपूर प्रयास किया पर आक्रोशित किसी कि सुनने को तैयार नहीं थे. हालांकि, युवक के क्षत-विक्षत शव को देखकर हर कोई एनएच विभाग के प्रति उत्तेजित हो जा रहा था. करीब चार घंटे तक सड़क उसी तरह से जाम रहा. इसी दौरान घटना की सूचना पाकर सीओ चंद्रप्रकाश वहां पहुंचे. उन्होंने मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलावाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाकर लोग माने. पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जायेगा. मामले में अभी तक किसी ने लिखित रूप से आवेदन नहीं दिया है. आवेदन प्राप्त होने पर एफआईआर दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि मृतक का बाइक पुलिस के कब्जे में है. कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद उसे रिलीज खर दिया जायेगा.युवक की मौत से गौरा मुंशी बिगहा गांव में पसरा मातम
घटना के बाद रिसियप के गौरा मुंशी बिगहा गांव में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अजीत की मौत के बाद उसकी आठ साल और तीन साल की दो बेटियां बेसहारा हो गयी. घटना के बाद मृतक की पत्नी समेत अन्य परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक अजीत किसी तरह खेतीबाड़ी कर अपना परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी मौत के बाद परिवार को देखने वाला कोई नहीं बचा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है