औरंगाबाद. सोन बराज से शुक्रवार को 539014 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद सोन नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया है. जलस्तर में वृद्धि के चलते औरंगाबाद जिले के बारुण, ओबरा और दाऊदनगर प्रखंडों के तटीय इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. सोन किनारे बसे गांवों की आबादी को सतर्क रहने की अपील की गई है और किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए नदी के किनारे जाने पर रोक लगाई गयी है. प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से तटवर्ती गांवों में लोगों को जानकारी दी जा रही है ताकि जरूरत पड़ने पर लोग समय रहते सुरक्षित स्थानों पर जा सकें. कई घरों के आसपास पानी भरने की स्थिति बन गई है जिससे फसलें और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. जलस्तर बढ़ने का सबसे अधिक असर उन गरीब सब्जी विक्रेताओं पर पड़ा है जो प्रतिदिन सोन नदी किनारे से सब्जियां लेकर बाजारों में बेचते थे. खेतों में पानी भर जाने से न केवल फसलें डूब गयी हैं, बल्कि आवागमन की राह भी बंद है. ऐसे में इन विक्रेताओं की रोजी-रोटी पर संकट गहरा गया है. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाये हुए है और राहत एवं बचाव के लिए टीमों को तैयार रखा गया है. सोन की लहरों के साथ लोगों की चिंता भी हर पल बढ़ती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

