अंबा. 20 सूत्री कमेटी के सदस्य विकास कार्यों के सही रूप में क्रियान्वयन तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचने में अपनी भूमिका निभायेंगे. इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है. ये बातें औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कही. वे शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर अंबा में कुटुंबा 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के कार्यालय के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 20 सूत्री कमेटी सरकार के कड़ी के रूप में कार्य करेगी. आप सदस्यों को अपनी पहचान स्थापित करने का मौका मिला है. इसका सदुपयोग करें. किसी भी अधिकारी अथवा व्यक्ति एवं समाज के प्रति दुर्भावना से प्रेरित होकर कोई कदम नहीं उठायेंगे. बैठक में जनहित व जन कल्याण की चर्चा करें. अधिकारी यदि सदस्य को नीचा दिखाते हैं या फिर 20 सूत्री की बैठक का महत्व नही देते है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. सदस्य भी अधिकारी के दुर्भावना से ग्रसित होकर को निर्णय न लें. उन्होंने कहा कि सभी गरीबों को आवास योजना का लाभ दिया जाना प्रधानमंत्री की सोच है. जिन व्यक्ति का नाम सूची में शामिल है, उन्हें निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा. आवास सर्वे में गड़बड़ी की बात सामने आए तो उसे बैठक की प्रोसेडिंग में ले. पीएम आवास योजना के चयन में भ्रष्टाचार की गुंजाइश नही है. पूर्व सांसद ने कहा कि परिमार्जन में अगर किसी तरह से हेरा-फेरी किया गया है, तो उसे संज्ञान में लाए. पूर्व सांसद के साथ पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक सह अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ललन राम, लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, 20 सूत्री अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, उपाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुकेश सिंह, रविंद्र सिंह, सूरजपत सिंह, आकाश सिंह, ईश्वर दयाल सिंह, उपेंद्र सिंह, रेखा पासवान, हीरा सिंह, विजय सिंह, कंचन गुप्ता, विजय सिंह, उदय कुमार सिंह, अभय पासवान, रौशन कुमार सिंह,संजय शर्मा,चंदन तिवारी,विजय सिंह व कंचन गुप्ता आदि थे.
एनडीए के सभी साथी मिलकर करेंगे कार्य : ललन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ने कहा कि हम सभी एनडीए गठबंधन के साथी है. अनुशासन ही हम सभी की पहचान है. एनडीए के सभी घटक दल के कार्यकर्ता मिलकर कार्य करेंगे, तभी विकास कार्यों की गति आयेगी. रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी पहले दल के है तब 20 सूत्री अध्यक्ष व सदस्य है. पार्टी पहली प्राथमिकता है. पंचायत अध्यक्ष व ग्रामीण स्तर कार्यकर्ता किसी तरह की समस्या से अवगत कराएं तो 20 सूत्री मे प्रोसेसिंग में जरूर लाएं. लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू ने कहा की यह स्वर्णिम काल है. कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जा रहा है. क्षेत्र के विकास में सभी कोई अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

