10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सक्रियता के साथ घर-घर जाकर दें ध्यान, कोई भी मतदाता नहीं रहे वंचित : सांसद

भाकपा माले के मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित

भाकपा माले के मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित दाउदनगर. भाकपा माले के मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन टाउन हॉल परिसर के सभाकक्ष में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान ने की. कंवेंशन में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य व काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि देश के लोगों को नागरिकता देने की जवाबदेही गृह मंत्रालय की है. चुनाव आयोग का दायित्व है कि कोई भी वोटर छूटे नहीं. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर गरीब, मजदूर, दलित, अल्पसंख्यक व भूमिहीन वर्ग को योजनाबद्ध तरीके से मतदाता सूची से बाहर करने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है. जिनके पास जमीन की कागज नहीं है. जो गरीब, भूमिहीन, बटाईदार हैं, जो प्रवासी मजदूर हैं, अनपढ़ हैं तो वे सब भी भारत के ही वासी हैं. 2003 के बाद के लोगों को दो-दो तीन-तीन कागज देने हैं. इसका मतलब हुआ कि भाजपा के लोगों को लगता है कि बिहार के 18 से 40 आयु वर्ग के युवा उनके साथ नहीं है. प्रवासी मजदूर उनके साथ नहीं हैं. छांटने का टारगेट लेकर शुरुआत की गयी, लेकिन जैसे-जैसे विपक्ष के आंदोलन का दबाव बढ़ा, वैसे-वैसे कदम भी पीछे हटते गये. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह ध्यान रखना है कि कुछ नाम भौतिक रुप छूट भी सकते हैं. हम बैठक इसलिए कर रहे हैं कि हमारे समर्थकों का कोई नाम नहीं छूटे. वोटर लिस्ट से घूम-घूम कर यह जानकारी लें कि नाम जुटा है या नहीं. हर बूथ पर हमारा एक-एक बीएलए होना चाहिए. भाकपा माले के पूर्व जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि जानबूझकर केवल एक ही फॉर्म दिया जा रहा है. बीएलओ को पर्याप्त संख्या में फॉर्म नहीं दिये जा रहे हैं. वे स्वयं कह रहे हैं कि उन्हें पूरे परिवार के लिए जरूरी फॉर्म नहीं मिल रहे हैं. जब उनके पास रिसीविंग देने के लिए ही फॉर्म नहीं हैं, तो वे कैसे कार्य करें. जिला सचिव मुनारिक राम ने कहा कि ओबरा विधानसभा क्षेत्र में 387 मतदान केंद्र हैं, जिसकी अनुशंसा स्वयं जिला पदाधिकारी द्वारा की जा चुकी है. जागरूक होकर बीएलओ और पदाधिकारियों पर दबाव बनाना होगा कि दो प्रति में फार्म उपलब्ध कराया जाये. यदि वोटर लिस्ट से नाम कट जाएगा तो सरकार से मिलने वाली सुविधाएं बंद हो सकती हैं. बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ घर-घर जाएं और हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का कार्य सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी नागरिक वोट देने के अधिकार से वंचित न रहे. मौके पर किसान महासभा के जिला सचिव कामता प्रसाद यादव, सांसद प्रतिनिधि पिंटू सिंह, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि राजकुमार भगत, नगर सांसद प्रतिनिधि क्यूम अंसारी, टाउन सचिव बिरजू चौधरी, सांसद के निजी सचिव नरेंद्र कुमार, अलकारी देवी, बसंती देवी, लक्ष्मण भुइंया, नारायण पासवान, द्वारिक प्रजापति, शिव प्रजापति, अख्तरी बानो, सलाहू अंसारी, असलम अंसारी, परशुराम सिंह, रामनाथ ठाकुर, महेन्द्र राम, खुरम अंसारी, श्रीकांत पांडेय, रामकुमार मेहता, निर्भय राजवंशी, रामदेव राम, जयन राम, शनिचर राम, सुरेश राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel