13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों के समर्थन में आशा ने किया प्रदर्शन

ज्ञापन में आशा को 25 हजार व आशा फैसिलिटेटर को 30 हजार वेतन देने व सरकारी सेवक घोषित करने की मांग की गयी

दाउदनगर. अपनी मांगों के समर्थन में आशा व आशा फैसिलिटेटर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर परिसर में प्रदर्शन किया गया. अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में आशा को 25 हजार व आशा फैसिलिटेटर को 30 हजार वेतन देने व सरकारी सेवक घोषित करने की मांग की गयी. ज्ञापन में कहा गया है कि आशा व आवा फैसिलिटेटर की विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सराहना की जाती है कि आशा का काम बहुत ही अच्छा और सराहनीय है. कोरोना महामारी के दौरान भी उनके कार्यों की सराहना हुई. जच्चा-बच्चा, जन्म-मृत्यु दर में कमी लाना, टीवी रोग या पोलियो मुक्त भारत में आशा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. फैसिलिटेटर से 30 दिन काम दिया जाता है और 21 दिन विजिट का पैसा दिया जाता है, जो काफी कम है इतना कम मानदेय में जीवन- बसर करना मुश्किल है. गांव -देहात से 10 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. इन लोगों ने सरकारी सेवक घोषित करने की भी मांग की. मनोरमा कुमारी ने कहा पिछले दिनेश अनुमंडल अस्पताल में जब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आये थे, तो उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया था, फिर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. लॉलीपॉप से हम लोग का पेट थोड़े भरेगा. जब तक हम लोगों का पेट नहीं भरेगा, तब तक कैसे काम करेंगे. मौके पर रंभा कुमारी, रेणु देवी, हमी देवी, रेणु कुमारी, रीता देवी, बसंती कुमारी, संगीता देवी, पुना देवी, शिवकुमारी देवी, दुखिया कुंअर, प्रियंका कुमारी, सुनैना कुमारी दाल केसरी देवी बबिता कुमारी, ममता देवी, कलावती देवी, सुनीता देवी, श्वेता कुमारी, निर्मला कुमारी, लालमती देवी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel