औरंगाबाद /ओबरा. ओबरा प्रखंड के खुदवा थाना क्षेत्र के पंचहारा गांव में बिजली करेंट से 29 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. उसकी पहचान उक्त गांव निवासी विनय सिंह की पत्नी प्रतिमा देवी के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान रहे कुछ लोगों ने बताया कि महिला घर में पंखा चालू करने के लिए बोर्ड में पलक लगा रही थी. बोर्ड में पहले से ही करेंट था, जिसकी जानकारी महिला को नहीं थी. जैसे ही महिला ने पंखे के प्लग को बोर्ड में लगाया, तभी करेंट की चपेट में आ गयी. करेंट के झटके से महिला के गिरने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे और किसी तरह महिला को बिजली तार से अलग किया. हालांकि, घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी थी. इसके बाद भी परिजनों ने महिला को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, वहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि मृत महिला के एक बेटा व एक बेटी है. पति विनय सिंह दूसरे प्रदेश में रहकर निजी कंपनी में जॉब करते हैं. खुदवां थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि करेंट से महिला के मौत की जानकारी नहीं है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

