औरंगाबाद कार्यालय. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने गुरुवार को 51 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में औरंगाबाद जिले के नवीनगर और गोह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम का भी खुलासा हुआ है. समाजसेविका अर्चना चंद्र यादव को नवीनगर और सीताराम दुखारी को गोह विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज का प्रत्याशी बनाया गया है. हालांकि, अन्य चार विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गयी है. ज्ञात हो कि अर्चना चंद्र यादव का नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में बड़ा प्रभाव माना जाता है. वह पहले लोकसभा व विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी है. बारुण प्रखंड से प्रखंड प्रमुख भी रह चुकी हैं. वैसे जन सुराज की गतिविधियों में लगातार शामिल होने की वजह से उम्मीद जतायी जा रही थी कि अर्चना चंद्र ही उम्मीदवार होंगी. ऐसे में अब नवीनगर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव बेहद रोमांचक हो गया है. इधर, उम्मीदवार बनने के बाद अर्चना चंद्र ने कहा कि नवीनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता का हमेशा आशीर्वाद मिला है. उक्त क्षेत्र का जो विकास होना चाहिए था वह नहीं हुआ. जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों ने सिर्फ अपना विकास किया. नवीनगर को मॉडल व सुसज्जित विधानसभा क्षेत्र बनाने के उद्देश्य से वे चुनावी मैदान में उतरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

