ओबरा थाना परिसर में दीपावली, छठ व गोवर्धन पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक प्रतिनिधि, ओबरा. गुरुवार को ओबरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ व्यवसायियों की भागीदारी रही. इस दौरान थानाध्यक्ष ने दीपावली, छठ पूजा, गोवर्धन पूजा सहित अन्य त्योहारों में आपसी भाईचारे को बनाये रखने की अपील की. साथ ही बारी-बारी से आम लोगों का मंतव्य लिया. कहा कि यदि किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो इसका निराकरण किया जायेगा. स्पष्ट तौर पर कहा कि पूजा में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग से जारी निर्देशों का पालन सभी को करना है. अगर निर्देश की अवहेलना हुई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे. उन्होंने कहा कि पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनाती की गयी है. छठ पर्व पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. बैठक में अवर निरीक्षक हर बंधु गिरि, सामाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश, चंदन कुमार सिंह, पुष्कर अग्रवाल, सहजानंद उर्फ डीकू, नौलेश मिश्रा, सरपंच रविकांत कुमार सिंह, मंटेश भारती ,मो जावेद सिद्दीकी, मो नसीम अंसारी, संजय यादव, बैजनाथ सोनी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

