9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील, टाइमिंग का रखें ध्यान

निर्धारिट रुट से ही जुलूस गुजरेगा, लाइसेंस में अंकित समय का पालन करना अनिवार्य

निर्धारिट रुट से ही जुलूस गुजरेगा, लाइसेंस में अंकित समय का पालन करना अनिवार्य दाउदनगर. मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में आयोजित की गयी. बीडीओ मो जफर इमाम, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक का संचालन थानाध्यक्ष विकास कुमार ने किया. शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील की गयी. सभी मुहर्रम कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. निर्धारिट रुट से ही जुलूस गुजरेगा. लाइसेंस में अंकित समय का अनुपालन करना अनिवार्य है. सभी चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. बाइक द्वारा पेट्रोलिंग भी की जायेगी. सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है. किसी भी प्रकार की सूचना बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को दें. छह जुलाई को ग्रामीण क्षेत्र का और सात जुलाई को शहरी क्षेत्र का ताजिया पहलाम किया जायेगा. पदाधिकारियों द्वारा रविवार को रूटों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. बैठक में उपस्थित कई लोगों द्वारा कहा गया कि करीब नौ-10 महीने से नगर पर्षद क्षेत्र में नप द्वारा नाला-नाली, सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके कारण आवागमन में परेशानी हो रही है. ऐसी व्यवस्था करायी जाये कि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो. इमामबाड़ा जाने वाले रास्ते की भी भरावट करने की जरूरत जतायी गयी. बिजली विभाग के पदाधिकारी द्वारा रूटों का भी सत्यापन कर लिया जाये. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दीपक पटेल, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी व सुरेंद्र यादव, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, राजद अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम पाठक, युवा राजद नेता अरुण कुमार यादव, जदयू नेता आशुतोष पटेल, राजद नेता संजय कुमार सिन्हा, हनुमान मंदिर कमेटी से कुमार नरेंद्र देव व पप्पू गुप्ता, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, राधा रमन पुरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा केसरी, सियाराम सिंह, जहांगीर कुरैशी, समाजसेवी सफदर हयात, अनवर फहीम, सरयू सिंह, अनूप मनोहर सहित मुहर्रम कमेटी के खलीफा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel