प्रतिनिधि, कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के झरहा गांव में असामाजिक तत्वों ने किसान की लहलहाती हरी मिर्च की फसल को उखाड़ दिया. घटना मंगलवार रात की है. मामले में किसान रामदयाल मेहता ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. किसान ने अपने ही गांव के दिलीप कुमार व अविनाश कुमार को आरोपित बनाया है. उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि आरोपित उनकी धान की फसल में शराब छिपाकर बिक्री करने के लिए रखा करता था. उसके परिजन इसका पुरजोर विरोध करते थे. इसी क्रम में अज्ञात लोगों ने शराब को वहां से गायब कर दिया. इस बात को लेकर आरोपित दरवाजे पर गाली-गलौज करने लगे और रात में दो कट्ठे जमीन में लगी हुई लहलहाती मिर्च की फसल को बर्बाद कर दिया. इस घटना में किसान को हजारो रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच करायी जा रही है. असलियत उजागर होने पर दोषी के विरूद्ध कानून कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

