बारुण. बारुण थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में मां की डांट से नाराज 18 वर्षीय युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की सुबह की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान संतोष पासवान की पुत्री रिभा कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर बारुण थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. अंतत: शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, इस मामले में बारुण थाने में मृतका के भाई के बयान पर यूडी केस दर्ज की गयी है. मृतका के भाई विकास कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उसकी मां ने बहन रिभा को खाना बनाने की बात कही. वह खुद रोपनी पर जा रही थी. इसी बात को लेकर मां-बेटी में विवाद हो गया. गुस्से में बहन ने फांसी लगा ली. इधर, जानकारी मिली कि फंदे से झूल रही रिभा का शव देखते ही परिजन चीत्कार उठे. शोरगुल की आवाज पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद घटना की सूचना बारुण थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर बारुण थाने की पुलिस उक्त गांव पहुंची और मृतका के शव को फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. बारुण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के ही फतेहपुर गांव में एक 18 वर्षीय युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गयी है. सूचना पर पुलिस की टीम गांव में गयी और जांच पड़ताल की. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

