हसपुरा. एनएच 120 पर हसपुरा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार सिहाड़ी में सड़क किनारे सब्जी की झोंपड़ीनुमा दुकान में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घुस गया, जिससे सब्जी बेच रही 60 वर्षीय महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना शुक्रवार की है. पता चला कि दाउदनगर की ओर से बालू लदा ट्रैक्टर गुजर रहा था. जख्मी महिला की पहचान कुंती देवी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी. जानकारी मिली कि जब तक लोग कुछ समझ पाते चालक फरार हो गया. पहले तो लगा कि आक्रोश में ग्रामीण कहीं सड़क पर न उतर जाये, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ज्ञात हो कि सिहाड़ी बाजार में अक्सर दुर्घटना होती रहती है. वैसे घटना में एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर दुकान के पास में खड़ा था. आसपास के लोगों का कहना था कि चालक ट्रैक्टर काफी रफ्तार में था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

