प्रतिनिधि, दाउदनगर. औरंगाबाद- पटना मुख्य पथ पर दाउदनगर के तिवारी मुहल्ले के समीप एक अनियंत्रित डंपर ने एक निजी हॉस्पिटल में टक्कर मार दी. जिससे अस्पताल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं दूसरी तरफ वहां पर लगे पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं. जिससे लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक तेजी से औरंगाबाद से दाउदनगर की ओर आ रहा था. तभी अचानक अनियंत्रित होकर डंपर पांच वाहनों को टक्कर मारते हुए एक निजी हॉस्पिटल की दीवार से टकरा गया. जिससे निजी हॉस्पिटल की दीवार और गेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. दीवार में टकराने से पहले तीन कार, एक इ- रिक्शा और एक बाइक को अनियंत्रित डंपर ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. गनीमत रही कि जो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन वाहनों पर कोई सवार नहीं था. इस घटना में डंपर चालक घायल हो गया,जिसका इलाज किसी निजी अस्पताल में किया गया. वहीं, घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. हाइवे से यात्रा करने वाले भी लोग परेशान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

