अंबा. अंबा थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चोरी की बाइक के साथ जगह दो चोर को गिरफ्त में लिया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में एसआइ राजा कुमार ने रविवार को देर शाम में की है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया चोर दिनेश कुमार इसी थाना क्षेत्र के पिरजपुर गांव का रहने वाला है. वह चोरी की बाइक अंबा बाजार से घर लौट रहा था. जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ. इसके पश्चात युवक को कब्जे में लेकर उसकी बाइक की मशीन से जांच की गयी, तो वह चोरी की निकली. वह चोर ने इंजन का चेंचिस को रगड़कर उसका नबंर बदल रखा था. पुलिस ने बताया कि उसके पास से बरामद की गयी बाइक इसी थाना क्षेत्र के जोड़ापर गांव निवासी सोनी कुमारी के नाम से है. उक्त बाइक दो महीना पहले उसके दरवाजे पर से चोरी हुई थी. मामले में सोनी ने पिछले 16 मई को अंबा थाना में कांड संख्या 90/25 दर्ज है. इसके पहले पुलिस ने उसी दिन सुबह में थाना क्षेत्र के गंगहर सिमरी गांव के समीप से शराब लदी एक बाइक जब्त की है. वह बाइक भी चोरी की ही थी. थानाध्यक्ष ने बताया के देशपुर गांव निवासी चोर गोल्डी कुमार ने हरिहरगंज से बाइक चुराकर शराब की ढुलाई कर रहा था. इंजन नंबर के अनुसार रजिस्ट्रेशन नंबर में अंतर पाया गया. पकड़े चोरों से पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिला है. इसके साथ ही बाइक चोर गिरोह का भंडाफोर हुआ है. मामले में आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

