10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी किसानों को जागरूक होना चाहिए – नीरज

भदवा प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति की वार्षिक आमसभा

भदवा प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति की वार्षिक आमसभा

प्रतिनिधि, रफीगंज.

भदवा पंचायत के आशा बिगहा पैक्स कार्यालय में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति की वार्षिक आमसभा हुई. अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने की. अध्यक्ष ने सभी किसानों से आग्रह किया कि सीएसपी में अपना खाता खोलाकर पैक्स से मिलने वाले लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. सभी किसानों को जागरूक होना चाहिए. हर तरह की सुविधाएं किसानों को दी जा रही हैं. पैक्स से जुड़े सभी सदस्यों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. जानकारी नहीं रहने के कारण किसान लाभ नहीं ले पाते हैं. किसानों से हो रही समस्याओं को निदान के लिए सुझाव मांगा और कहा कि पैक्स से मिलने वाली सभी सुविधाओं को किसानों को जमीनी स्तर तक दिया जायेगा. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार ने पैक्स को सुचारू ढंग से संचालन के तरीके बताये. कहा कि पैक्स व्यवसायी संस्था है. धान अधिप्राप्ति, मुख्यमंत्री संयंत्र योजना समेत विभिन्न तरह के व्यवसाय के बारे में सभी को जानना जरूरी है. सभी सदस्यों का अच्छा सहयोग रहेगा, तो समिति लाभ में रहेगी. किसान पैक्स से जुड़कर लाभ उठाएं. किसान अन्नदाता हैं. किसानों को सभी तरह की सुविधा मिलनी चाहिए. इस अवसर पर बीसीओ अरुण कुमार, सदस्य अवधबिहारी सिंह, राज बिहारी सिंह, जनेश्वर प्रसाद, सुनील कुमार, अरविंद कुमार, प्रीति देवी, किसान अवधेश कुमार सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव सिंह, विजय सिंह, ललन सिंह, नवल सिंह, रमेश सिंह, दिलीप सिंह, मुन्ना सिंह, शेखर सिंह, विवेक कुमार सिंह, रामसूचित सिंह, भानू सिंह, विक्की सिंह, ललन सिंह, मंटू सिंह, गुड्डू सिंह, निखिल सिंह, विनोद चंद्रवंशी, संजय सिंह, सुदय सिंह, मो शहबाज आलम के साथ सैकड़ों किसान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel