दाउदनगर. 14 जनवरी को सोन नदी काली घाट पर मकर संक्रांति महोत्सव मनाने की तैयारी में प्रशासनिक स्तर पर तैयारी चल रही है. जिला प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव मनाने के लिए दाउदनगर एसडीओ को वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. दाउदनगर बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा इसकी तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है. इसी क्रम में कुछ दिन पहले एसडीओ अमित राजन ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए. इससे संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये थे. एसडीओ ने बताया कि मकर संक्रांति महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे. विभिन्न प्रकार की खेल-कूद गतिविधियां होंगी. व्यंजन प्रतियोगिता, रस्साकस्सी प्रतियोगिता सहित कई तरह की प्रतियोगिताएं होगी. बीडीओ, सीओ व नगर पर्षद के सिटी मैनेजर द्वारा सोन नदी काली घाट का निरीक्षण करते हुए जगह भी चिह्नित किया गया. इसी क्रम में बीडीओ मो जफर इमाम ने प्रखंड कार्यालय सभागार में बाल विकास परियोजना कार्यालय, जीविका सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं पंचायत सचिवों के साथ बैठक करते हुए मकर संक्रांति महोत्सव (पतंगोत्सव) को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा की. इस आयोजन के दौरान डीएम-एसपी सहित जिला एवं अनुमंडल स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थित रहने की संभावना है. आम जनता आमंत्रित किया गया है. बताया गया कि पतंगोत्सव मनाया जायेगा. रंग-बिरंगे पतंग आसमान में नजर आयेंगे. विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. आम जनता भी कई खेलों में भाग ले सकती है. 100 मीटर दौड़, कबड्डी रंगोली म्यूजिक प्लेयर, पिक एंड से प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार, सीडीपीओ पवन कुमार, जीवीका बीपीएम अरुण कुमार, किसान सलाहकार आलोक टंडन, नप के अमीन अनवर फहीम, अरुण कुमार, संजीत कुमार, जीतेंद्र कुमार पुष्प एवं पंचायत सचिव उपस्थित थे. ज्ञात हो कि दाउदनगर में पहली बार पतंगोत्सव सोन नदी काली घाट पर 2022 में तत्कालीन एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह की पहल पर तत्कालीन नगर पर्षद बोर्ड द्वारा आम जनता के सहयोग से कराया गया था. पिछले वर्ष से इसकी शुरुआत सरकारी स्तर पर हुई है. 2025 में दाउदनगर के सोन नदी काली घाट पर प्रशासनिक स्तर पर यह आयोजन कराया गया था और अब दूसरी बार प्रशासनिक स्तर पर यह आयोजन कराया जा रहा है.यानी,अब यह आयोजन तीसरी बार दाउदनगर में हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

