औरंगाबाद/मदनपुर. शिवगंज-रफीगंज मुख्य पथ के मदनपुर थाना क्षेत्र के तेलडीहा मोड़ के समीप अनियंत्रित ऑटो व हाइवा की जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में ऑटो सवार एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं, नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. युवक की पहचान रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के दुगुल गांव निवासी बढकु रिकियासन के पुत्र बिरजू रिकियासन के रूप में हुई है. वहीं, गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के मंगरावां निवासी कुलदीप मांझी, रफीगंज थाना क्षेत्र के कोना निवासी धर्मेंद्र मांझी, सूरज रिकियासन, सिकेश मांझी, प्रदीप कुमार, उमेश कुमार, कमलेश कुमार, मुकेश भुइंया व राजेश रिकियासन घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, सभी लोग ऑटो से रफीगंज के कोना गांव से रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में शादी के लिए लड़की देखने गये थे. लड़की देखने के बाद सभी लोग ऑटो पर सवार होकर रफीगंज थाना क्षेत्र के कोना गांव लौट रहे थे. इसी दौरान शिवगंज-रफीगंज मुख्य पथ के मदनपुर थाना क्षेत्र के तेलडीहा मोड़ के समीप एक अनियंत्रित हाइवा ऑटो को रौंदता हुआ निकल गया. इस घटना में ऑटो सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं, नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मदनपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर गश्ती दल के एसआई विनोद कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. जानकारी मिली की इलाज के दौरान ही बिरजू रिकियासन की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल सूरज रिकियासन, कुलदीप मांझी, कमलेश कुमार और उमेश कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद मदनपुर थाना की पुलिस बिरजू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ऑटो व हाइवा की टक्कर हुई है. दुर्घटना में मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया है. वहीं, सभी घायल इलाजरत है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है