औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के सीरीस हाइस्कूल के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़ी हाइवा से टकरा गयी. इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान देव थाना क्षेत्र के मुखेता गांव निवासी रामजी सिंह के पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है. घटना बुधवार की दोपहर की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि आर्यन औरंगाबाद में किराये पर रूम लेकर रहता है. बुधवार की दोपहर वह अपने बाइक पर सवार होकर बारुण थाना क्षेत्र के सीरीस हाइस्कूल में किसी काम से कागज जमा करने जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक हाइवा ट्रक से टकरा गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना नेशनल हाइवे की एंबुलेंस को दी. सूचना पर नेशनल हाइवे एंबुलेंस के चालक अखिलेश कुमार व चिकित्सक शशि कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में युवक को रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ देवाश्री सिंह ने बताया कि हाइवा से टकराने के कारण युवक के सिर में गंभीर चोटें आयी है, जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का हाल जाना. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए लेकर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

