दुखद…खेत की सिंचाई करने के लिए बधार में जा रहा था किसान प्रतिनिधि, गोह. प्रखंड के गोपालपुर गांव में बुधवार को उस वक्त चीख-पुकार और कोहराम मच गया, जब गांव के एक युवक की मौत बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हो गयी. मृतक की पहचान रामप्रवेश साव के 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मुन्ना कुमार दोपहर में अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए बधार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पहले से गिरे बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आ गये. वे तार में करेंट प्रवाहित होने के कारण बुरी तरह झुलस गये और मौके पर ही गिर पड़े. पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों में सिकेंद्र पासवान, निरंजन कुमार गुप्ता, राहुल, रमेश साव, दिनेश चंद्रवंशी, श्रवण, पिंटू, धर्मदेव की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह ले जाया गया. लेकिन, चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मुन्ना कुमार अपने पीछे पत्नी मधु देवी, एक वर्षीय पुत्र रघु कुमार और तीन वर्षीय पुत्री अदिति कुमारी को बेसहारा छोड़ गये. गांव में मातम का माहौल इस घटना के बाद पत्नी मधु देवी, मां प्रमिला देवी, पिता रामप्रवेश साव और भाई रंजीत कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. गांव के लोग भी गहरे सदमे में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मुन्ना मेहनती और मिलनसार स्वभाव के थे. घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि ईश्वर दयाल सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. उन्होंने सरकार से उचित मुआवजा और परिजनों को तत्काल सहायता देने की मांग की है. बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी भी जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

