रफीगंज. प्रखंड के कड़सारा गांव में अपनी मां के लिए खाना लेकर जा रहे 20 वर्षीय युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर की है. मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है. मृतक के चाचा राबोध चंद्रवंशी ने बताया कि दीपक की मां सहेगानी देवी खेत में धान रोप रही थी. करीब दो बजे दोपहर उनका बेटा घर से खाना लेकर उसके पास जा रहा था. इसी क्रम में घर के पास ही खेत में टूटकर गिरे तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज अंचल के कर्मचारी पहुंचे और मामले का जायजा लिया. अंतत: परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा शव को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया. मृतक के चाचा ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से घटना हुई है. वैसे परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. सीओ भारतेंदु सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने पर मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

