10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदनपुर के रूनिया में करेंट लगने से महिला की मौत

ट्रांसफार्मर के अर्थिंग तार मे सटने से हुई घटना

ट्रांसफार्मर के अर्थिंग तार मे सटने से हुई घटना मदनपुर. सलैया थाना क्षेत्र के रूनिया गांव में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब बिजली के तार की चपेट में आने से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर की है. मृतका की पहचान रुनिया गांव निवासी उदल राम की पत्नी शोभा देवी के रूप मे हुई है. उक्त महिला अपने घर से कुछ दूरी पर लगे ट्रांसफाॅर्मर के समीप किसी काम से गयी थी. किसी तरह वह पोल से लगे अर्थिंग तार के स्पर्श में आ गयी. अचानक वह अचेत होकर गिर गयी. आस पास में रहे लोगों ने जब उसे देखा तो सभी दौड़ पड़े. शोरगुल मचाकर परिजनों को जानकारी दी. तार से महिला को अलग कर आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी मदनपुर पहुंचाया गया. हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी. अस्पताल में ड्यूटी पर रहे डॉक्टर कुमार जय ने नब्ज टटोलते ही महिला को मृत घोषित कर दिया. इधर, जैसे ही डॉक्टरों ने कहा कि महिला की मौत हो चुकी है, वैसे ही साथ में रहे परिजन चीत्कार उठे. देखते-देखते अस्पताल में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. हालांकि, कुछ लोगों ने बिलखते परिजनों को जैसे-तैसे समझा-बुझाकर शांत कराया. कुछ लोगों ने घटना की सूचना सलैया थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची और परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. जानकारी मिली कि मृतका की एक बेटी व एक बेटा है. उसका पति किसी जगह पर फैक्ट्री मे मजदूरी करता है. वैसे परिजनों व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. औरंगाबाद जिले में बारिश के इस मौसम में करेंट से कई लोगों की जान जा चुकी है. कहीं टूटकर लटक रहे तार की चपेट में कोई व्यक्ति आ गया, तो कोई घर में खराब कनेक्शन को ठीक करने में काल के गाल में समा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel