8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेहरी की ओर जा रहे ट्रक में केबिन से मिला शराब का जखीरा

अलग-अलग पेटी में भरी हुई थी 2468 बोतल शराब, तीन गिरफ्तार

अलग-अलग पेटी में भरी हुई थी 2468 बोतल शराब, तीन गिरफ्तार नवीनगर. नवीनगर-बारुण पथ में खैरा बाजार के समीप एनटीपीसी खैरा थाना की पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. ट्रक पर रहे चालक सहित तीन धंधेबाज भी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. वैसे यह कार्रवाई थानाध्यक्ष परमजीत मंडल के नेतृत्व में की गयी. जपला की ओर से डेहरी तरफ जा रहे एक खाली ट्रक को खैरा बाजार के समीप पुलिस की टीम ने रोककर जांच की. ट्रक का डल्ला खाली था, लेकिन केबिन की गतिविधियां कुछ और बता रही थी. पुलिस ने जब केबिन की जांच की तो शराब की कई पेटियां पायी गयी. केबिन के ऊपरी हिस्से में भी पेटी लादी गयी थी. पुलिस ने इस क्रम में ट्रक चालक रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के नासरीगंज निवासी राजेश सिंह के पुत्र रविरंजन कुमार, अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के पदुमटोला निवासी कोमल चौधरी के पुत्र पवन कुमार और सरोज चौधरी के पुत्र उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार झारखंड निर्मित 500 एमएल का 68 बोतल बियर यानी 34 लीटर तथा 200 एमएल का 60 पेटी में 2400 बोतल यानी 480 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. 2468 बोतल यानी 514 लीटर शराब जब्त किये गये है. ट्रक और विदेशी शराब को जब्त कर थाना लाया गया है तथा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में एएसआई संजय कुमार के अलावा अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel