लोकसभा में गूंजेगा उत्तर कोयल का मुद्दा : राजाराम सिंह रफीगंज. उत्तर कोयल नहर के अधूरे कार्य को पूरा कराने की मांग को लेकर 176 दिनों से धरने पर बैठे किसान मजदूर मोर्चा मगध के सदस्यों ने गुरुवार को 177वें दिन जनआक्रोश मार्च निकाला. जनआक्रोश मार्च प्रखंड मुख्यालय से निकलकर, महाराजगंज मोड़, कलाली मोड़, बस स्टैंड, होते हुए डाक बंगला के समीप पहुंचा, जहां इश्तियाक अहमद खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, बस स्टैंड, मुख्य बाजार, टिकट काउंटर होते हुए आक्रोश रैली प्रखंड मुख्यालय पहुंची. काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि उत्तर कोयल नहर का मुद्दा लोकसभा में उठायेंगे. वर्तमान सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है. किसानों को एकजुट कर इस लड़ाई को तेज करेंगे. उन्होंने कहा कि फल्गु नदी में मृत आत्माओं के तर्पण के लिए पानी की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई, लेकिन जीवित लोगों के लिए सरकार द्वारा पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही है. सभा की अध्यक्षता लड्डू खान एवं तुलसी यादव, जबकि संचालन सीद्धी यादव एवं सत्येंद्र यादव ने किया. मौके पर गौतम कुमार, अजीम खां, डॉ जितेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, चंद्रशेखर प्रसाद यादव, अनवर अहमद, लालधारी यादव, सुधिर कुमार चंद्रवंशी, रामाशीष दास, भीम बिहारी विश्वकर्मा, रंजीत दास, भोला नाथ वर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

