पहले दिन 400 से अधिक मरीजों को मिला लाभ औरंगाबाद ग्रामीण. मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बुधवार को नये रजिस्ट्रेशन काउंटर का शुभारंभ किया गया. नवनिर्मित भवन के भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर महिलाओं और वरीय नागरिकों के लिए अलग से बनाये गये इस काउंटर से पहले ही दिन 400 से अधिक मरीजों को सीधा लाभ मिला. लंबे समय से कतार और अव्यवस्था की समस्या से जूझ रहे मरीजों ने इस पहल की सराहना की. नये रजिस्ट्रेशन काउंटर की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ कृष्णा प्रसाद के निर्देश पर की गयी. शुभारंभ के पहले ही दिन सुबह से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की भीड़ देखी गयी. महिला मरीजों और वरीय नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण किया गया. कई बुजुर्ग मरीजों ने बताया कि पहले उन्हें घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था, लेकिन अब कुछ ही मिनटों में रजिस्ट्रेशन हो गया. महिलाओं ने भी इस व्यवस्था को राहत देने वाला कदम बताया. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नये रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास महिला सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती की गयी है. महिला गार्ड द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि महिला मरीज खुद को सुरक्षित महसूस करें और किसी तरह की अव्यवस्था न हो. वही पास में कुर्सी भी लगायी गयी है. जो मरीज खड़ा होने में सक्षम न हो या उन्हें कोई समस्या हों रही हो, तो वे लोग कुर्सी पर बैठे-बैठे अपना पर्ची कटवा सकते हैं. इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे मरीजों से विनम्र व्यवहार करें और उन्हें सही जानकारी उपलब्ध कराएं. अस्पताल के डीएस और प्रबंधक द्वारा काउंटर का निरीक्षण भी किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, स्टाफ की तैनाती और मरीजों की प्रतिक्रिया की जानकारी ली. सदर अस्पताल में शुरू किया गया यह नया रजिस्ट्रेशन काउंटर मरीजों के लिए एक सकारात्मक और स्वागतयोग्य पहल साबित हो रहा है. इससे न सिर्फ महिलाओं और वरीय नागरिकों को सुविधा मिली है, बल्कि अस्पताल की व्यवस्था भी पहले से अधिक सुचारू होती दिख रही है. अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने बताया कि नए रजिस्ट्रेशन काउंटर की शुरुआत होने से महिलाओं व वरीय नागरिकों में खुशी देखी गयी. सभी लोगों ने इसकी सराहना भी की है. मरीजों को कोई समस्या न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह ततपर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

