20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशिक्षण आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक पहल

प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम पर हुआ सावन महोत्सव

दाउदनगर. मौलाबाग स्थित दर्शन इंस्टिट्यूट के प्रांगण में कुशल युवा केंद्र दाउदनगर द्वारा सावन माह के उपलक्ष्य में सावन महोत्सव व कुशल युवा कार्यक्रम (केवाइपी) के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ मो जफर इमाम थे. इस विशेष अवसर पर केंद्र में विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिनमें सावन क्वीन प्रतियोगिता, सावन गीत प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता प्रमुख रही. प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. सावन क्वीन में सभी ने अपनी कौशल का परिचय देते हुए रैम्प पर खुद को प्रस्तुत किया, जो काफी आकर्षण का केंद्र रहा. बीडीओ ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों को भी सहेजने का कार्य करते हैं. उन्होंने प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहे युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं. संस्था के निदेशक रौशन सिंह ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम केवल एक तकनीकी प्रशिक्षण नहीं है, बल्कि यह युवाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है. सावन महोत्सव जैसे सांस्कृतिक आयोजनों से युवाओं को अपनी परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को मंच भी मिलता है. हमारा प्रयास है कि हम तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों का भी विकास करें. जिला कौशल प्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम युवाओं को डिजिटल, संचार एवं व्यावहारिक कौशल से सशक्त बनाकर उनके भविष्य को नई दिशा दे रहा है. ऐसे आयोजनों से प्रशिक्षणार्थियों में आत्मविश्वास का संचार होता है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच भी मिलता है. सावन महोत्सव के माध्यम से सांस्कृतिक जागरूकता और सामूहिक भागीदारी की भावना भी विकसित होती है. संस्था द्वारा किया गया यह प्रयास निश्चित रूप से प्रशंसनीय है. संस्था के सहयोगी आलोक टंडन एनम सतीश पाठक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं. कुशल युवा केंद्र न केवल तकनीकी दक्षता प्रदान कर रहा है, बल्कि छात्रों को अपनी कला, संस्कृति और सामाजिक समझ को भी प्रकट करने का अवसर दे रहा है. सावन महोत्सव का आयोजन एक सराहनीय पहल है, जो शिक्षा और संस्कृति के संतुलन को दर्शाता है. हम ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करते रहेंगे. मंच का संचालन संस्था के लर्निंग फैसिलेटर उमा कुमार ने किया. आयोजन को सफल बनाने में प्रिया कुमारी, जितेंद्र कुमार, धीरज कुमार, कुंदन कुमार, अन्नू कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं आभार ज्ञापन के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel