मकान की ढलाई में लगा मजदूर सड़क पार कर रहा था अंबा बाजार स्थित स्टेट बैंक के समीप एनएच-139 पर हुई घटना प्रतिनिधि, अंबा. तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से 45 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. घटना एनएच 139 पर अंबा बाजार के हरिहरगंज रोड स्थित स्टेट बैंक के समीप हुई. मृतक की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के ढिबरा चिल्हियावां निवासी स्व रघुनी चौहान के पुत्र विजय चौहान के रूप में हुई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि विजय सड़क पार कर रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार हाइवा ने उसे रौंद दिया. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, परंतु रास्ते में उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. विजय की मौत की सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तथा परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. इधर, विजय की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था विजय विजय चौहान मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि विजय प्रतिदिन की तरह गांव से मजदूरी के लिए निकला था. मंगलवार को अंबा बाजार स्थित स्टेट बैंक के समीप एक भवन की ढलाई में मजदूरी कर रहा था. इस दौरान मशीन कुछ देर के लिए बंद हो गयी, तो वह सड़क की दूसरी तरफ किसी काम से जाने लगा. उसी वक्त तेज रफ्तार हाइवा ने उसे रौंद दिया. विजय की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजय के पिता की मौत 15 वर्ष पूर्व हो गयी है. उसके दो पुत्र रंजीत 18 वर्ष व मंजीत 14 वर्ष तथा एक पुत्री ममता है. पुत्री की शादी हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि विजय किसी तरह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. समाजसेवियों व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

