औरंगाबाद ग्रामीण.
फेसर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराकर धान के खेत में चली गयी. इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान नवीनगर प्रखंड के पिपरा गांव निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्युंजय ने बताया कि वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर फेसर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव स्थित ससुराल गया था. ससुराल में उसकी कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद वह अपने ससुराल से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. जैसे ही वह ससुराल से निकला, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और पेड़ से टकरा गयी. इधर, जानकारी मिली कि स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

