प्रशासन ने किये थे सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध प्रतिनिधि, दाउदनगर छठ महापर्व दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. व्रतियों ने चार दिवसीय अनुष्ठान के चौथे दिन मंगलवार की सुबह छठ घाटों पर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ दिया और पारण कर अपने व्रत की समाप्ति की. दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर तालाब, सोन नदी काली घाट,सोन पुल(जमालपुर) घाट के अलावा तरारी, शमशेर नगर, बिरई, अरई, बेलवां, चौरी, जिनोरिया, संसा, गोरडीहां, बाबू अमौना सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों पर भी व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया. वहीं इस वर्ष छठ महापर्व में घाटों पर भीड़ का रिकॉर्ड टूटता दिखाई पड़ा. सोमवार की दोपहर से ही छठ घाटों पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया था. काफी संख्या में श्रद्धालु रात में छठ घाट के पास ही ठहर गये और मंगलवार की सुबह उदयगामी भगवान भास्कर को अर्घ देने के बाद अपने-अपने घरों को लौटे. वहीं प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये थे. कई स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाये गये थे. एसडीओ अमित राजन और एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष विकास कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भ्रमणशील थे. इधर, सूर्यमंदिर तालाब पर श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव डॉ संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज केसरी, सदस्य द्वारिका प्रसाद उर्फ गुरुजी, विकास आनंद, ओमप्रकाश, विजय चौबे,सत्येंद्र तिवारी, आर्यन अभिराज, सुशांत, विशाल उर्फ विक्की, केके तिवारी आदि व्यवस्था की देखरेख में लगे थे. सोन नदी काली घाट पर मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी, इओ ऋषिकेश अवस्थी,सिटी मैनेजर ओम प्रकाश, टाउन स्वच्छता पदाधिकारी अमन कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश राम, स्टैंडिंग कमिटी सदस्य दिनेश प्रसाद, वार्ड पार्षद जयगोविंद प्रसाद, सोनी देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार, सियाराम सिंह, अमित कुमार, जहांगीर कुरैशी, सिद्धनाथ प्रसाद, मो.अनवर फहीम उपस्थित थे. सोन पुल(जमालपुर )घाट पर भी काफी संख्या में व्रती और श्रद्धालु पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

