डायरिया का प्रकोप : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके में जांच की
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्लीचिंग का छिड़काव कराया
देव.
देव नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन दत्तू बिगहा में डायरिया की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि चार लोग बीमार है. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह डायरिया से पीड़ित सनोज यादव की छह वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी की मौत हो गयी. वह अचानक उल्टी दस्त का शिकार हो गयी.आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पता चला कि सदर अस्पताल जाने के दौरान संध्या कुमारी की मौत हो गयी. इधर, 10 वर्षीय अमृता कुमारी की स्थिति नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डायरिया से बीमार लोगों में उषा देवी (55), सनोज कुमार (30) और शारदा देवी (28) शामिल है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इधर, जानकारी मिली कि जिस जगह के लोग डायरिया से पीड़ित हैं, वहां गंदगी का अंबार लगा है. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि दूषित पानी और गंदगी की वजह से लोग डायरिया की चपेट में आये.स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया जायजा
देव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने दत्तू बिगहा पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विकास रंजन आदि ने दत्तू बिगहा और तिलौता बिगहा पहुंच कर लोगों से इसकी जानकारी ली.क्या कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि पीड़ितों को जागरूक किया गया है. उन्हें आवश्यक दवा भी दी गयी है. साथ ही लोगों को आवश्यक डॉक्टरी सलाह दी गयी है. उबाल कर पानी पीने के लिए कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्लीचिंग का छिड़काव भी कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

