गंभीर रूप से घायल पति का चल रहा इलाज मदनपुर. बाजार से दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार दंपति को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें घटनास्थल पर ही पत्नी की मौत हो गयी. जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गयाजी रेफर किया गया है. घटना गुरुवार की दोपहर थाना क्षेत्र रानीगंज के समीप एनएच-19 पर हुई है. मृतका की पहचान गयाजी जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के छकरबंधा टोले पिछुलिया निवासी विजय यादव के 45 वर्षीय पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है. घायल की पहचान मृतका के पति विजय यादव के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी औरंगाबाद से दवा लेकर बाइक से अपने घर पिछुलिया लौट रहे थे. रानीगंज के समीप एक तेज रफ्तार नीले रंग की कार ने उन्हें रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इस टक्कर में दोनों पति-पत्नी वहीं गिर गये और पत्नी की मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मदनपुर थाने को दी, जिसके बाद पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घायल को सीएचसी मदनपुर पहुंचाया गया, वहां पर ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉ कुमार जय ने प्राथमिक उपचार के बाद अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गयाजी रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल एवं सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए इसकी सूचना उनके घर वालों को दी. कुछ ही क्षण बाद उनके परिजन मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

