कुम्हार समाज का चुनाव अधिवेशन सह प्रतिनिधी सम्मान समारोह का आयोजन कुम्हार समाज से एकजुट होने का किया आह्वान प्रतिनिधि, रफीगंज . रफीगंज के एक निजी होटल में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति प्रखंड इकाई के बैनर तले चुनाव अधिवेशन सह प्रतिनिधी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन झारखंड माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव, संघ के प्रदेश महामंत्री अरविंद प्रजापति, जिलाध्यक्ष ललन प्रजापति, जिला सचिव गया प्रजापति, रामप्रवेश प्रजापति, अरविंद प्रजापति , रामावतार प्रजापति, शंभू , बबन, शशि किशोर, रंजित, शिव पंडित, मनोज , रविंद्र, पंकज, मिथलेश, रामजी, राम बहादुर अरूण कुमार, मनोज, मीडिया प्रभारी शंभू प्रजापत, रविंद्र प्रजापति, राम प्रवेश प्रजापति, कृष्णा प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता मानिक चंद प्रजापति और संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक बबन प्रजापति और जिला प्रवक्ता रंजित प्रजापति ने किया. अतिथियों को आयोजकों ने अंगवस्त्र, माला और बुके देकर सम्मानित किया. विभा व ब्यूटी कुमारी ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी. समारोह में प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र पांडेय, सचिव मानिकचंद, कोषाध्यक्ष डॉ सनोज प्रजापति, संरक्षक यमुनाकांत निराला, उपाध्यक्ष पंकज कुमार निराला, उपसचिव दीपनारायण प्रजापति, मीडिया प्रभारी अरूण कुमार, संगठन सचिव विनोद कुमार, नगर अध्यक्ष सरोज प्रजापति, नगर सचिव सुनील प्रजापति, कार्यकारी सदस्य अजय प्रजापति बनाये गये. वहीं महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष सोनी देवी, सचिव मति देवी , कोषाध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति बनी. मुख्य अतिथि अविनाश देव ने सभी प्रजापति समाज को एकजुट रहने को कहा, तब ही राजनीतिक भागीदारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारे कायम रहे यही कामना है. एकजुटता से समाज को लाभ मिलता है. कुम्हार समाज कड़ी मेहनत कर मिट्टी का बर्तन बनाते है, जिससे लोगों को बेहतर संदेश मिलता है. धार्मिक एवं अन्य कार्यों में मिटटी के बर्तन ही काम आता है. बिहार में चुनाव की परीक्षा आ रही है. चुनाव में समाज के लोगों को साथ दें. जिलाध्यक्ष ललन प्रजापति व सचिव गया प्रजापत ने कहा कि समाज को मजबूत बनाये रखने के लिए प्रखंड से पंचायत स्तर पर संगठन का गठन किया जायेगा. सभी समाज के लोग एकजुट रहेंगे, तब ही राजनीतिक भागीदारी मिलेगी. मौके पर ज्ञानदत प्रजापति, मनोरंजन प्रकाश, अटल प्रजापति, सुरेश प्रजापति ,मुंद्रिका प्रजापति , डॉ दीप नारायण प्रजापति , डॉ नरेश , डॉ सनोज कुमार, धनंजय, पंकज कुमार ,मानिक चंद प्रजापति, विजय प्रजापति, सनोज, सरोज प्रजापति , रमेश , विनोद , कमलेश, अजय, धनंजय, अनिल, धर्मेंद्र, राजकुमार, मनोज , सुंदर प्रजापति सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

