औरंगाबाद सदर. हैलो मैं इंटर काउंसिल से बोल रहा हूं आपकी बेटी फेल कर रही है, यदि आप अपनी बेटी को पास कराना चाहती हैं, तो मेरे द्वारा भेजे गये खाते नंबर में एक घंटा के अंदर 25 हजार रुपया डाल दें. ये बातें अभी हाल में ही आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुई एक छात्रा की मां ने प्रभात खबर को बताया और कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर गुरुवार को एक मोबाइल से कॉल आयी. कॉल करनेवाले ने अपना नाम सुमन बताते हुए कहा कि वह इंटर काउंसिल से बोल रहा है.
उसने कहा कि आपकी बेटी फिजिक्स में फेल कर रही है और यदि उसे पास कराना चाहती हैं, तो उसके खाते में एक घंटे के अंदर 25 हजार रुपये डलवा दें. ऐसे करने पर उनकी बच्ची पास हो जायेगी. उसके द्वारा जब पैसे की मांग की गयी, तो छात्रा की मां कहा कि वह इसकी शिकायत थाने में कर देंगी, तो उसने बोला कि कुछ भी कर लो, कुछ होनेवाला नहीं है.
अनजान नंबर से आये कॉल से छात्रा की मां अपनी बच्ची के भविष्य को लेकर भयभीत हो गयी और छात्रा के भाई ने इसकी जानकारी अखबार को दी. गौरतलब है कि हाल में ही इंटरमीडिएट काउंसिल रिजल्ट का मामला सुर्खियों में रहा है और उसके अध्यक्ष को इसी मामले में जेल भी हुई. आखिर किसी के द्वारा ये किया गया मजाक तो नहीं या फिर सचमुच में इसके पीछे कोई हकीकत है.