लड़की की मां ने करायी थी अपहरण व चोरी की एफआइआर
Advertisement
घर से फरार हुए जीजा साली को पुलिस ने ढूंढ़ा
लड़की की मां ने करायी थी अपहरण व चोरी की एफआइआर नाबालिग साली की करायी गयी मेडिकल जांच झारखंड के चौपारण का रहनेवाला है आरोपित औरंगाबाद शहर : प्रेम में पागल एक युवती ने अपनी शादीशुदा बहन का भी ख्याल नहीं रखा और सारे रिश्ते-नाते को ताक पर रख कर बहनोई के प्रेम में उसके […]
नाबालिग साली की करायी गयी मेडिकल जांच
झारखंड के चौपारण का रहनेवाला है आरोपित
औरंगाबाद शहर : प्रेम में पागल एक युवती ने अपनी शादीशुदा बहन का भी ख्याल नहीं रखा और सारे रिश्ते-नाते को ताक पर रख कर बहनोई के प्रेम में उसके साथ फरार हो गयी. हालांकि, एक माह के बाद पुलिस ने बहनोई और साली को आखिरकार ढूंढ निकाला है. गुरुवार को मदनपुर थाना की पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच करायी और उसके बहनोई को गिरफ्तार किया. इस मामले में मदनपुर थाना क्षेत्र के नगमतिया गांव के अजय तिवारी की पत्नी जूली देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इसमें जिक्र किया था कि 23 मार्च की रात उनके दामाद झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण के रहनेवाले सूरज तिवारी ने उनकी नाबालिग छोटी बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गया. साथ ही, आलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवर,
35 हजार नकद व एटीएम भी चुरा ले भागा. जूली ने पुलिस को बताया कि अगले दिन पति, देवर व कुछ लोगों के साथ वे चौपारण दामाद के घर गयीं, तो बात-बात में दामाद के घरवालों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. जूली ने प्राथमिकी में स्पष्ट कहा था कि दामाद के घरवालों ने एक राय होकर नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया. मदनपुर थानाध्यक्ष सुभाष राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत पुलिस ने मामले की तहकीकात की. इस दौरान साली और बहनोई दोनों को बरामद कर लिया गया. युवती की मां के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में जो आरोपित बने हैं, उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई भी की जा रही है. इधर, यह मामला पूरे दिन चर्चा में रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement