खौफनाक. नदी के किनारे से बरामद हुआ बेटी का शव
Advertisement
बेटा अस्पताल में भरती हत्यारा बाप गिरफ्तार
खौफनाक. नदी के किनारे से बरामद हुआ बेटी का शव औरंगाबाद शहर : मदनपुर प्रखंड के मदारपुर गांव में सनकी बाप की करतूत ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी, तो मानवता भी शर्मसार हुई. औलाद की चाह लिए लोग डॉक्टर से लेकर मंदिर-मसजिद की चौखटें चुमते हैं. वर्षों की मुराद किसी की पूरी होती […]
औरंगाबाद शहर : मदनपुर प्रखंड के मदारपुर गांव में सनकी बाप की करतूत ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी, तो मानवता भी शर्मसार हुई. औलाद की चाह लिए लोग डॉक्टर से लेकर मंदिर-मसजिद की चौखटें चुमते हैं. वर्षों की मुराद किसी की पूरी होती है, तो किसी की अधूरी रह जाती है. औलाद की मुराद पूरी होने के बाद भी अगर कोई बाप उसकी हत्या कर दे,
तो समाज में मानवता शर्मसार होना लाजिमी है. मंगलवार की दोपहर मदारपुर गांव में पत्नी से झगड़ कर सनकी पिता राधेश भुइंया ने अपने ही छह वर्ष की मासूम बेटी रूपा कुमारी को पटक-पटक कर मार डाला. सामने रहे चार वर्षीय बेटे मनीष कुमार पर भी जानलेवा हमला किया. इस घटना के बाद पूरा गांव सकते में है.
कोई राधेश की सनक करार दे रहा है, तो कोई उसे मानसिक विक्षिप्त बता रहा है. बात जो हो, मदनपुर थाना की पुलिस ने बेटी की हत्या कर फरार हुए बाप राधेश भुइंया को बुधवार की अहले सुबह खिरियावा गांव के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. हत्या के इस मामले में पत्नी सरिता देवी ने प्राथमिकी दर्ज कर पति को आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष सुभाष राय ने बताया कि धारा 341, 323, 307, 302, 201 के तहत कांड संख्या 93-17 दर्ज की गयी है.
पति की प्रताड़ना से पांच साल मायके में रही पत्नी, लौटी तो बेटी की गयी जान
पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है, तो बच्चे उनके जीवन को चार चांद लगाते हैं. लेकिन, जब पति निर्दयी साबित होने लगे, तो सुरक्षा बेहद जरूरी है. रधेश भुइंया और सरिता देवी की शादी 10 वर्ष पहले हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद से ही पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. इस बीच दोनों को तीन बच्चे हुए. पूरण कुमार, रूपा कुमारी और मनीष कुमार.
लेकिन, पति की करतूत जारी रही. थक-हार कर पांच साल पहले अपने तीनों बच्चों को लेकर सरिता अपनी मायके खिखिरियाबांध चली गयी. लेकिन, पति का मोह उसे सता रहा था. बड़ी गोतनी के कहने पर 15 दिन पहले पति व घर को देखने मदारपुर लौटी. जब पति की नजर उस पर पड़ी, तो वह आक्रोश में आ गया. पति-पत्नी के झगड़े के बीच बच्चे आ गये. खाट पर सोयी रूपा कुमारी को गुस्से में पटक कर राधेश ने मार डाला. छोटे बेटे मनीष पर भी वार किया और उसे जख्मी कर दिया.
इसी बीच पत्नी घर से जान बचाने के लिए भाग गयी. जब वापस घर लौटी, तो बेटी मृत पड़ी थी और बेटा जख्मी हालत में छटपटा रहा था. दोनों को देखते ही सरिता बेहोश हो गयी. कुछ ही देर में राधेश वहां पहुंचा और बेटी के शव को ले जाकर पास के नदी में दफन कर फरार हो गया. किसी तरह गांव के लोग जख्मी बेटे को इलाज के लिए मदनपुर ले गये. अभी उसका इलाज मदनपुर पीएचसी में चल रहा है, लेकिन हालत गंभीर है. इधर, थानाध्यक्ष सुभाष राय की मानें, तो दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी के पास से रूपा का शव बरामद हुआ और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement