उपलब्धि. एक मई से शुरू होगा निर्माण कार्य
Advertisement
तीन करोड़ से बनेगा आधुनिक स्टेडियम
उपलब्धि. एक मई से शुरू होगा निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी एनपीजीसी को जिम्मेवारी औरंगाबाद कार्यालय : गांधी मैदान में तीन करोड़ की लागत से बननेवाले स्टेडियम का निर्माण मई माह से शुरू हो जायेगा. एनपीजीसी बिजली परियोजना ने स्टेडियम निर्माण को गति देने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी है. एनपीजीसी परियोजना […]
टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी एनपीजीसी को जिम्मेवारी
औरंगाबाद कार्यालय : गांधी मैदान में तीन करोड़ की लागत से बननेवाले स्टेडियम का निर्माण मई माह से शुरू हो जायेगा. एनपीजीसी बिजली परियोजना ने स्टेडियम निर्माण को गति देने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी है. एनपीजीसी परियोजना के सीइओ एमपी सिन्हा ने बताया कि स्टेडियम को आधुनिक बनाया जायेगा. पहले इस पर एक करोड़ रुपये खर्च होने थे, लेकिन अब यह राशि बढ़ कर तीन करोड़ हो चुकी है. स्टेडियम निर्माण का टेंडर निकल चुका है.
संभावना है कि अगले माह स्टेडियम निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. यह स्टेडियम औरंगाबाद शहर के लिये ही नहीं, बल्कि इस जिले के लिये गौरव की बात होगी. एनपीजीसी परियोजना चाहती है कि औरंगाबाद के लोगों को एक सौगात के रूप में यह स्टेडियम भेंट किया जाये. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि एनपीजीसी परियोजना तीव्र गति से स्टेडियम निर्माण के प्रति अपनी जिम्मेवारी को निर्वहन कर रही है. प्रत्येक सप्ताह एनपीजीसी व बीआरबीसीएल की समीक्षात्मक बैठक होती है.
उसमें औरंगाबाद व नवीनगर में बननेवाले दोनों स्टेडियम के कार्यों की समीक्षा हुई है. शनिवार को भी इसको लेकर बैठक की गयी है. स्टेडियम निर्माण की योजना स्वयं जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बनायी है. उन्हीं के प्रयास से इस जिले में बिजली घर लगा रही एनपीजीसी परियोजना द्वारा स्टेडियम निर्माण के लिये आगे आया और अब स्थिति यह है कि औरंगाबाद शहर को शीघ्र ही एक आधुनिक स्टेडियम मिलने जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement