Advertisement
मॉर्निंग वॉक पर संभल कर निकलें
आप पर है उचक्कों की नजर महिला को बनाया निशाना उड़ा ले भागे गले की चेन औरंगाबाद शहर : भाग-दौड़ की इस जिंदगी में थोड़ा व्यायाम व टहलना बेहद जरूरी है, लेकिन यह खतरनाक भी हो सकता है. खासकर आप महिला हैं और प्रतिदिन अहले सुबह घर से मॉर्निंग वाॅक पर निकल रही हैं, तो […]
आप पर है उचक्कों की नजर
महिला को बनाया निशाना
उड़ा ले भागे गले की चेन
औरंगाबाद शहर : भाग-दौड़ की इस जिंदगी में थोड़ा व्यायाम व टहलना बेहद जरूरी है, लेकिन यह खतरनाक भी हो सकता है. खासकर आप महिला हैं और प्रतिदिन अहले सुबह घर से मॉर्निंग वाॅक पर निकल रही हैं, तो सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि अपराधियों व उचक्कों की नजर आप पर लगी है. इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार की सुबह शहर में देखने को मिला भी है. जिला पर्षद के समीप रहनेवाले सुधीर सिंह की पत्नी शीला सिंह अपने पड़ोस के महिलाओं के साथ मॉर्निंग वाॅक पर घर से दानी बिगहा की ओर निकली थीं.
टहलने के पश्चात दानी बिगहा मंदिर के समीप सड़क के किनारे डिवाइडर पर मंदिर की दिशा में चेहरा करके बैठी थीं. इसी क्रम में बाइक सवार दो उचक्के अचानक वहां पहुंचे और शीला सिंह के गले से चेन छिन कर फरार हो गये. छिनतई की घटना के बाद साथ में रही महिलाएं भयभीत हो गयीं. पास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें ढाढ़स बंधाते हुए घर पहुंचाया. इधर, सुधीर सिंह द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी है. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि उचक्कों पर पुलिस की कड़ी निगाह है. गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement