17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में मरीजों का हंगामा

कुव्यवस्था. मरीजों व परिजनों की भीड़ देख ओपीडी छोड़ भागे चिकित्सक दोपहर 11 बजे अचानक बढ़ गयी भीड़ औरंगाबाद नगर : सदर अस्पताल को सरकार ने मॉडल अस्पताल का दर्जा तो दे दिया, लेकिन इस अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्था पीएचसी से भी बदतर है. अस्पताल में चिकित्सक सहित कर्मचारियों का घोर अभाव है. जरूरत के […]

कुव्यवस्था. मरीजों व परिजनों की भीड़ देख ओपीडी छोड़ भागे चिकित्सक

दोपहर 11 बजे अचानक बढ़ गयी भीड़
औरंगाबाद नगर : सदर अस्पताल को सरकार ने मॉडल अस्पताल का दर्जा तो दे दिया, लेकिन इस अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्था पीएचसी से भी बदतर है. अस्पताल में चिकित्सक सहित कर्मचारियों का घोर अभाव है. जरूरत के अनुसार दवा की भी व्यवस्था नहीं है. अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे की सुविधा पिछले एक वर्ष से नहीं है. इस परिस्थिति में मरीजों द्वारा हंगामा करना रोज की बात बनती जा रही है. इधर, होमगार्ड के जवानों को हड़ताल पर चले जाने के कारण सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. किसी तरह डर कर चिकित्सक व कर्मी अस्पताल में ड्यूटी कर रहे हैं.
सोमवार की सुबह सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गयी. सुबह आठ से दोपहर 11 बजे तक सब कुछ ठीक-ठाक से चला, लेकिन साढ़े 11 बजे के करीब अचानक मरीज बड़ी संख्या में पहुंच गये. ओपीडी के दरवाजा पर सुरक्षाकर्मी नहीं रहने के कारण सभी मरीज ओपीडी में प्रवेश कर गये और अपने आप को पहले इलाज कराने के चक्कर में आपस में ही मारामारी करना शुरू कर दिया. मरीजों की भीड़ को देख चिकित्सक ओपीडी में मरीजों को छोड़ कर बाहर चले गये. इसके बाद मरीज ओपीडी में हंगामा करना शुरू कर दिया. मरीजों का कहना था कि दूर-दूर से इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में आये हैं, लेकिन यहां पर इलाज नहीं हो पा रहा है. मरीजों द्वारा हंगामा किये जाने के बाद चिकित्सक डाॅ आशुतोष कुमार, डाॅ सुनील कुमार ओपीडी में पहुंचे और मरीजों का इलाज करना शुरू किया. इस दौरान चिकित्सकों ने बताया कि सुरक्षाकर्मी नहीं रहने के कारण काफी परेशानी हो रही है. यही नहीं चिकित्सकों की घोर कमी है. इससे किसी को लेना-देना नहीं है. जब इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम कुमार मनोज से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी से संबंधित कोई जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन सुरक्षा के बिंदु पर बातचीत की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें