औरंगाबाद शहर : बेरोजगारी जो न कराये, पहली बार ही तो शराब ले जा रहे थे कि पकड़े गये. इसमें किस्मत का दोष है. छोड़ दीजिए सर, अब कभी ऐसा धंधा नहीं करेंगे. यह कहना था डिहरी थाना क्षेत्र के जक्खी बीघा गांव के निखिल कुमार का. निखिल को उत्पाद विभाग की पुलिस ने एरका चेकपोस्ट से शराब के 210 पाउच के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि झारखंड के हरिहरगंज से देशी शराब के 210 मसालेदार पाउच लेकर बाइक से औरंगाबाद की ओर आ रहा था. एरका चेकपोस्ट पर उत्पाद पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
देशी शराब के 210 पाउच के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
औरंगाबाद शहर : बेरोजगारी जो न कराये, पहली बार ही तो शराब ले जा रहे थे कि पकड़े गये. इसमें किस्मत का दोष है. छोड़ दीजिए सर, अब कभी ऐसा धंधा नहीं करेंगे. यह कहना था डिहरी थाना क्षेत्र के जक्खी बीघा गांव के निखिल कुमार का. निखिल को उत्पाद विभाग की पुलिस ने एरका […]
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि सोमवार की सुबह 32 रुपये प्रति पाउच के हिसाब से मसालेदार शराब की खरीदी की थी. 80 से 90 रुपये प्रति पाउच के हिसाब से बिक्री हो जाती. आशुतोष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है. इधर, धंधेबाज निखिल ने बताया कि वह बेरोजगारी का दंश झेल रहा था. सोचा कम पैसे में ज्यादा मुनाफा के लिए शराब का धंधा बेहतर है. कई लोग इसमें किस्मत आजमा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement