औरंगाबाद सदर : घर में किसी बात को लेकर हुआ दंपती का झगड़ा सड़क पर आ गया. फिर क्या था यह माजरा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, मानो जैसे कोई तमाशा हो रहा हो. पति अपनी पत्नी को बीच सड़क पर जलील कर रहा था और वहां खड़ी भीड़ ये सब देख कर भी तमाशबीन बनी थी. जब इसकी जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गयी,
तो दल-बल के साथ एक दारोगा धर्मशाला चौक स्थित संकट मोचन मानस मंदिर के करीब पहुंचे, जहां दंपती आपस में उलझे हुए थे, लेकिन पुलिस को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर दंपती के झगड़े को कैसे सलटायें. अंतत: उस भीड़ की तरह पुलिस भी तमाशबीनों में शामिल हो गयी. करीब आधे घंटे तक पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहा और सभी मूकदर्शक बने रहे.