24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों का खून चूस रही है नीतीश सरकार : मांझी

आरोप. राज्य में बढ़ीं हत्या व लूट की घटनाएं : सुशील मदनपुर : जब लालू जी को मौका मिला, तो राबड़ी को मुख्यमंत्री बना दिया. क्या बात है कि नीतीशजी ने हमें मुख्यमंत्री बनाया. अब जाकर समझ में आया कि नदी में पार करेला नाव तो मिल जा हाई, लेकिन पार करावेलगी मांझी के ही […]

आरोप. राज्य में बढ़ीं हत्या व लूट की घटनाएं : सुशील

मदनपुर : जब लालू जी को मौका मिला, तो राबड़ी को मुख्यमंत्री बना दिया. क्या बात है कि नीतीशजी ने हमें मुख्यमंत्री बनाया. अब जाकर समझ में आया कि नदी में पार करेला नाव तो मिल जा हाई, लेकिन पार करावेलगी मांझी के ही सहारा लेवल चाहे हे. तभी तो अपना राजनीति चमकावे लगी हमरा मुख्यमंत्री बनलथिन हल. अब उनका पता चलइत हई कि कइसे मुख्यमंत्री काम करहई. आज बिहार के गरीबन के सरकार खून चूसत हई. ये बातें हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मदनपुर के अनुग्रह उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित जन वेदना सह पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान कहीं.
उन्होंने मगही भाषा में ही आम लोगों के समक्ष अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जब हम मुख्यमंत्रीत्व काल में अपने मन से काम करने लगे, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिक्कत होने लगी और हम सोचे की हम काम नहीं करेंगे, तो 15 महीना के बाद हमारे भाई-बहन गाली देने लगेंगे. उन्होंने कहा कि हमने पांच एकड़ भूमिवाले किसानों का बिजली माफ कर दिया था. मुझे दो माह और मौका मिलता तो सभी किसान, छोटे व्यापारी व ग्रामीण की बिजली माफ कर देते. उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि लड़कियों को हमने एमए तक शिक्षा मुफ्त की. प्रधानमंत्री से बात किया था कि हम बिहार के 46 हजार वार्ड व गांव में स्वच्छता मित्र बहाल करेंगे और 25 हजार प्रतिमाह वेतन देंगे. प्रत्येक बेरोजगारों को पांच हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी ,जो वर्तमान सरकार एक हजार देने की बात कर रही है. उन्होंने शराबबंदी पर बोलते हुए कहा कि हमरो पिताजी दारु बनाते थे, एक दिन हमारी मां बोली तो पिता जी पिटे, तो आंखे फूट गयी. हम पिता जी को समझाये तब एक भाई दारोगा और हम यहां पहुंचे. सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि आज बिहार में हत्या, बैंक लूट हो रही है. विकास ठप है. शराबबंदी तो कर दी गयी, लेकिन पहले से ज्यादा शराब बिक रही है. लोगों का एक नया व्यापार खड़ा हो गया है. शिक्षा का माहौल खराब हो रहा है. उत्तर कोयल परियोजना पूरा हो रहा है और एक सप्ताह के अंदर जांच कमेटी आयेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जी ने जनता के हित में 34 फैसले लिये थे. इसके लिए जो कार्यकर्ताओं ने जनदबाब बनाने की कोशिशि की है और 70 किलोमीटर की दूरी पदयात्रा कर तय की है. वह सराहनीय है. इधर, कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद था. कार्यक्रम को हम के महासचिव संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय महासचिव सुनील चौबे, कृष्णा यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रमुख कुंदन सिंह, उप प्रमुख धनंजय भुइंया, रामेश्वर यादव, टुटू खां, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें